Real life Inspirational Stories In Hindi

motivational

Best Real Life motivational & Inspirational Blog in Hindi

मेरे साथ ही इतना बुरा क्यों होता है?

Zero Motivational7

मेरे साथ ही इतना बुरा क्यों होता है? ये सवाल मन में तभी आता है , जब आपके life में बहुत बुरा होते रहता है,
पर जिस इंसान की स्टोरी बताऊंगा उसे जानने के बाद शायद आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा,क्योंकि इसके पैदा होते ही उसके साथ बुरा होना शुरू हो गया था,
उसका जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था,जिसका घर एक लकड़ी से बना हुआ था, उसके पिता एक किसान थे जो मुश्किल से अपने परिवार का पालन कर पा रहे थे,
जब वो लड़का 2 साल का था तभी विवाद की वजह से उसके माता पिता को अपनी जगह छोड़नी पड़ी,कुछ दिनों बाद फिर से उसके पिता ने एक बंजर जमीन को खेती के लायक बनाया,
लेकिन उस जमीन पर भी विवाद होने की वजह से उस जगह को भी छोड़ना पड़ा गया,जब लड़का 6 साल का हुआ वो स्कूल जाने लगा,
पर घर की Condition अच्छी नहीं होने की वजह से वो अपने पिता के साथ खेतों में काम भी करने लगा,और उसके पिता को ये देख बहुत दुख होता,
फिर कुछ दिनों बाद ना चाहते हुए भी उसको स्कूल छोड़ना पड़ा, उसको पढ़ाई का बहुत सौक था,इसलिए जब भी टाइम मिलता दूसरों से किताब लेकर पढ़ने लग जाता,
अब सब ठीक ही चल रहा था कि उसकी मां का देहांत हो जाता है, जिससे उसको बहुत फर्क पड़ता है, क्योंकि अभी वो 9 साल का ही है,

समय बीतता गया और साथ ही कोई न कोई परेशानी उसके Life में आते ही रहा, कुछ दिन बाद वो एक दुकान में नौकरी करने लगा जहा उसको पढ़ाई का भी टाइम मिल जाता था,
तब उसने बिना collage जाए लाँ की पढ़ाई शुरू करदी, तब उसको पता चला कि एक जज हैं जिनके पास बहुत सी ला की बुक हैं ,
जिसको वो जज से मांग कर पढ़ाई करेगा, और फिर एक दिन बर्फीले नदी में नाव से जज के घर जाने लगा, और नाव बर्फ की वजह से टूट गया ,
पर वो बर्फीले नदी में तैर कर जज के घर पहुंच ही गया, उसके अंदर एक अलग ही जिद्द था, पढ़ाई को लेकर.. और जज से रिक्वेस्ट किया बुक के लिए पर जज ने कहा कि इसके बदले तुम्हें मेरे घर का काम करना पड़ेगा , फिर उसने बुक के बदले काम किया,वो घर का सारा काम करता था।,

Zero Motivational8

फिर कुछ दिनों बाद उसकी नौकरी लगी वो एक पोस्ट मास्टर बन गया,जिससे लोग उसको जानने लगे , पर उसका लक्ष्य कुछ और ही था, लोगो की परेशानी को देखते हुए उसने सोचा क्यों न मैं राजनीति में आऊ।
जिससे लोगों की समस्याएं ठीक कर सकू, और फिर उसने चुनाव लड़ा लेकिन वो चुनाव हार गया, एक बार फिर वो असफल हो गया, 24 साल की उम्र में उसको एक लड़की से प्यार हो जाता है ,
पर कुछ दिनों बाद ही उस लड़की का देहांत हो जाता है, जिससे वो पूरी तरह टूट जाता है, डिप्रेशन में चला जाता है, घंटो घंटों तक अपने प्रेमिका की कब्र के पास बैठ कर रोता रहता था, और कितना बुरा हो सकता है एक इंसान के साथ बचपन से लेकर अभी तक बस बुरा ही होता अा रहा है उसके साथ, उसके जीवन में सभी चीजें उसके खिलाफ चल रहा था,
मानो उसका लाइफ बस तकलीफ के लिए हो, एक समय ऐसा भी था की वो चाकू छुरी से दूर रहने लगा । क्योंकि उसे डर था की कही वो खुद को ही ना मार दे.
उसका एक दोस्त था जिसने इसको समझाया, और उसको डिप्रेशन से बाहर निकाला, और उसी दोस्त की मदद से उसने फिर चुनाव लड़ा और जीता गया, उसके बाद उसने 20 साल तक वकालत की पढ़ाई भी किया, फिर उसने 1842 मे शादी कर ली, और फिर एक दिन 1860 मे अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लढ़े और 16 वे राष्ट्रपति बनकर अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की, अब आप समझ ही गए होंगे कि मै अब तक किसकी बात कर रहा था ।
अब्राहम लिंकन जिनकी जीवन दुख और तकलीफों से भरा हुआ था पर उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल किया कि आज पूरी दुनिया उनको जानती है,
इसलिए दोस्तों बुरा सबके साथ होते रहता है, हमे बस हमारा पता होता है।

किसी ने क्या खूब कहा है…

वक़्त से पहले हादसों से लड़ना पड़ता है।
अपने उम्र से कई साल आपको बड़ा बनाना पड़ता है।

करे जो मेहनत, चाल वही नई चल जाता है, रखो भरोसा खुद पर , वक़्त हर एक का आता है….


मेरा सपना टूट गया?

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपका सपना टूट गया है और इसके बाद लाइफ में कुछ बचा नही है तो आप आगे पूरी कहानी जरूर पढ़िए..

20211221 235527

किसी इंसान का अगर सपना टूटता है ना, तो इसका दर्द बस उसको ही पता होता है,बाकी लोग उसे समझाने और दिलासा देने में लगे रहते हैं,
पर दर्द बस वो इंसान मेहसूस कर सकता है,जिसका सपना टूटा हो…जिसने पूरी जिंदगी सपने को पूरा करने में लगा दिया हो,
जिसके टूटने के बाद… जो दर्द होता है उसे शायद ही कोई जान पाएगा,पर आज एक ऐसे इंसान के बारे में, मै बताने वाला हूं जिसे जानने के बाद आप उस दर्द में नए सपने देखने लगोगे।
ये कहानी है स्पेन के एक लडके कि जिसकी उम्र 10 साल है, जिसको फुटबाल बहुत पसंद था ।
जिसका सपना था कि वो स्पेन का नंबर वन गोल कीपर बनेगा,और अपनी पसंदीदा क्लब रियल मेड्रिड कास्टिला की ओर से फुटबॉल खेलेगा।


उसको खुद पर इतना भरोसा था कि वो एक दिन ये हासिल करके रहेगा, उसको गोल कीपिंग बहुत पसंद था इसलिए अपने पैरेंट्स से बात की और एक फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने लगा।
देखते ही देखते 10 साल बीत गए और उस लड़के ने फुटबॉल में खुद को गजब का गोल कीपर बना लिया, और उसका सपना पूरा होने वाला था,उसको रियल मेड्रिड कास्टिला क्लब में चुनलिया गया था, फिर उस शाम जो हुआ उसकी वजह से पूरी लाइफ बदल गई, वो अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, तभी उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया इतना भयानक हादसा हुआ की लड़का हॉस्पिटल पहुंच गया, और फिर डॉक्टर ने इसके पेरेंट्स को बताया की आपके बच्चे के कमर के निचे के हिस्सा पैरालिसिस हो चूका है।
उसके पैरेंट्स का रो रो कर हालत खराब हो गया, अपने बच्चे का सपना टूटते हुए देख कर, क्योंकि अब वो कभी भी फुटबाल नहीं खेल पाएगा, लड़के को जब ये बात पता चला तो उसके होश उड़ गए।
वो पूरी तरह से टूट गया, उसके सपने में दम तोड़ दिया, हॉस्पिटल में कई महीनों तक रहने की वजह से उसके मन में नकरात्मक विचार आने लगे, पर कहते हैं न बुरे परिस्थिति में भी भगवान आपको मौका जरूर देता है, फिर एक दिन उस लड़के ने सोचा कि पॉजिटिव रहने के लिए मै कुछ गाने और कविताएं लिखता हूं, जो उसको खाली समय हॉस्पिटल में मिला था,उसका सही उपयोग करना शुर किया, और हॉस्पिटल में ही उसने लिखना सुरू किया,

Zero Motivational9

सोचिये वो लड़का जो अभी हॉस्पिटल में है, वो अब नया सपना देख रहा है, आपको यकीन नहीं होगा 5 साल के बाद में इसका एक गाना आता है जो की पॉपुलर हो जाता है, वो गाना है लाइफ गोज ऑन दी सेम, ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि वो लड़का फेमस हो गया।
जिनका नाम है जूलियो इग्लेसियस जो संगीत की दुनिया में उसका नाम 10 बड़े मशहूर गायकों में में आता है, अब तक उसके 1000+ से अधिक एल्बम भी आ चुके हैं, इनकी अब तक 30 करोड़ से ज्यादा एल्बम बिक चुके है कई भाषाओँ में गाने गए हैं, और इस रियल स्टोरी हमें ये सीख मिलती है कि अगर लाइफ में एक सपना टूट जाता है,
तो जूलियो इग्लेसियस से सीखिए और नया सपना देखना शुरू करो, और उस नए सपने के लिए मेहनत करना शुरू करो, 100% आपका सपना पूरा होगा।

किसी ने क्या खूब कहा है…

सपने देखोगे तो मुश्किलें हजार आयेगी, लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा ।
जब कामयाबी शोर मचाएंगी….।


More