Motivational Speech for students in Hindi

Best Motivational Speech for Students : Hindi Blog

मेरा बहाना? My Excuse?

20220210 003456

लोगो के Life का ये कड़वा सच है ?
कोई कुछ करे या ना करे पर बहाना करना हर किसी के लाइफ का एक हिस्सा है?, कोई पढ़ाई न करने लिए बहाना करता है?
तो कोई काम न करने का बहाना करता है?, तो कोई खुद को life में सक्सेस की ओर न ले जाने के लिए बहाना करता है?
ये बात आपको भी पता है कि आपके बहाना करने से नुकसान बस आपका ही होगा, किसी और का नहीं होगा?
यार कुछ लोगो ने अपने Life का मज़ाक बना लिया है? बहाना कर कर के?

अगर किसी बच्चे को स्कूल नहीं जाना है तो उसके पास सौ बहाने है जैसे मेरे पेट में दर्द है, सर में दर्द है, बुखार सा लग रहा है?
या फिर Teacher जी बहुत मारते हैं? मेरे दोस्त भी आज नहीं गए हैं। ड्रेस साफ नहीं है। होम वर्क कंप्लीट नहीं है और ऐसे बहुत से बहाने है?
यदि उस बच्चे को स्कूल जाना है तो सिर्फ एक ही कारण काफी है उसे पढ़ाई करना है। जिससे वो अपने सारे सपने को साकार करना चाहता है,
और यही बहाना अभी भी बड़े होने के बाद भी कर रहे हो। कोई केहता है मेरे पापा ने अगर support किया होता तो आज मैं बहुत बड़ा अधिकारी होता।
मेरे पापा ने अगर support किया होता तो मैं आज कहीं और होता?,आज मै Government जॉब में होता?,अपने दोस्तों से कभी ये भी कहा होगा?
घर वालो ने कभी सपोर्ट नहीं किया यार नहीं तो बहुत कुछ कर लिया होता?,अरे लाख बहाने कर लो पर सच नहीं बदलेगा,
और सच ये है कि अगर किसी काम को करना है?,उसके लिए बस एक कारण ही बहुत है ? की किसी भी हाल में मुझे इस काम को पूरा करना है।
अगर चाहोगे तो अभी भी हर वो चीज कर सकते हो जो करना चाहते हो?, किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम में फैल हो जाने के बाद बहाने की line लग जाती है।

Zero Motivational6

जैसे अरे exam से कुछ दिन पहले तबियत ठीक नहीं थी, Question बहुत कठीन आया था?, कोचिंग वालों का Syllabus ही अलग था।
घर में पड़ने का माहौल ही नहीं बन पाता है?, परीक्षा तो बस नाम के लिए ले रहे हैं?, पोस्ट के लिए तो पहले से सेटिंग है?
और जिसने ये Exam पास किया उससे पूछने पर बस एक ही जवाब मिलता है?, की किसी भी Condition में मुझे पास होना ही था।
इसलिए मैंने Exam के लिए बहुत मेहनत किया था, और इतने बहाने है आपके पास की सफलता भी दूर से Bye बोल कर निकल जाता है।
फैल होना गलत नहीं है पर फैल होने की वजह दूसरों बताना गलत है, और खुद को झूठी तस्सल्ली देने के लिए बहाना बनाना गलत है,
आपके अंदर भी काबिलीयत है.. पर बहाने बना बना कर अपने टैलेंट को अपाहिज करते जा रहे हो, आपके पास किसी काम को न करने के सौ बहाने होंगे, और करना हो तो एक ही काफी है।
अब्राहम लिंकन जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थे, कभी उनकी जीवन की कहानी सुनकर देखना।
आपको विडियो और ब्लॉग का लिंक स्पीच के लास्ट में नीचे मिल जाएगा, मजदूर से लेकर राष्ट्रपति बनने तक का सफर आसान नहीं था , उनके पास भी खुद को रोकने के बहुत से कारण थे ?
पर खुद को आगे ले जाने का बस एक कारण था, और वो है- सफल होना, इसलिए बहाने बनाना छोड़ो और अपने Goal के लिए मेहनत करना स्टार्ट करो।
सक्सेस एक दिन जरूर मिलेगी। क्योंकि मैं हमेशा कहता हूं….

जो इन्सान जीरो से हीरो बनता है, दुनिया भी कद्र- उसी की करता है।