Neeraj Chopra : Biography

Neeraj chopra biography

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

परिचय:-

नमस्ते दोस्तों, आपने कई बार लोगों को ये कहते सुना ही होगा कि काम ऐसा करो कि दुनिया में आपका नाम हो जाए, और आज हम ऐसे ही शख्स के बारे में जानने वाले हैं, जिन्होंने अपने काम से अपना नाम रोशन किया है तो चलिए जानते हैं उनके बारे में और इस ब्लॉग में मैं आपको पूरी तरह से उनके बारे में बताऊंगा जिससे आपके सारे डाउट्स और सवाल क्लियर हो जाए और आपके सभी जवाब मिल जाए,

Neeraj chopra biography


Neeraj Chopra इस नाम को आज कौन नहीं जानता है, जिन्होंने पूरे हिन्दुस्तान का नाम रौशन किया है, Tokyo Olympics 2021 में – गोल्ड मेडल जीत कर, हालाँकि ये Tokyo Olympics 2020 कहलाता है, कोरोना आने की वजह से ये Olympic Games Tokyo 2020 में न होकर, 23 July 2021 में स्टार्ट हुआ था और 8 Aug 2021 तक चला था.
आभार –
Thank You आपने हमारे देश का नाम रौशन किया उसके लिए, Thank You की आपने भारत के लिए एक इतिहास रच दिया, पूरा भारत आप पर गर्व कर रहा है।
पर क्या आप जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने से पहले Neeraj Chopra ने किन-किन चीजों का सामना किया है।
तो चलिए जानते हैं इनके बारे में कुछ बातें…

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा :-

हरियाणा के पानीपत जिले में एक छोटे से गांव खांद्रा में किसान के घर 24 दिसम्बर 1997 को इनका जन्म हुआ था, इनके पिता का नाम सतीश कुमार पेशे है, और माता का नाम सरोज देवी है, Neeraj chopra Age 25 साल है, Weight 86 Kg है , Height 5.97 feet है , जानकारी के हिसाब से पानीपत में पढ़ाई शुरू करते हुए बाकी की पढ़ाई चंडीगढ़ से BBA Collage ग्रेजुएट हुए, बचपन में नीरज बहुत ज्यादा मोटे थे, उनका वजन 80 किलो के लगभग था, इसलिए उनको लोग सरपंच कहकर मज़ाक बनाते थे, की उनकी सकल सरपंच से मिलती है, जिस वजह से परिवार के लोग भी बहुत परेशान थे, ये सब फेस करना उनके लिए आसान नहीं था, वो बहुत परेशान रहते थे, उन्होंने Gym ज्वॉइन किया, फिर घर वाले जबरदस्ती दौड़ लगाने के लिए उनको स्टेडियम भेजा करते थे,

1.1 बुरे वक़्त का भी बुरा वक्त आता है.

1.2 Success का नशा ,Life में कुछ करने का नशा.

करियर की शुरुवात :-

बचपन से ही स्टेडियम में दौढ़ लगाना शुरू किया था, मन नहीं था फिर भी दौड़ लगाते थे, पर स्टेडियम में और खिलाड़ियों को भाला फेकते हुए देख, उनका भी मन भाला फेकने के लिए होता, फिर नीरज ने भाला फेकना भी start कर दिया।
बिना ट्रेंनिग के उन्होंने भाले को 40 मीटर तक फेक दिया , जिसको देख ट्रेनर भी हैरान रह गए , जिसकी वजह से अब उन्हें भाला फेकने की ट्रेंनिग देने लगे, Neeraj Chopra Coach का नाम जर्मन उवे हॉन है, फिर नीरज ने 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ IAAF वर्ल्ड यू-20 चैम्पियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता था।

Neeraj chopra biography


जिससे खुश होकर आर्मी ने उन्‍हें राजपुताना रेजिमेंड में बतौर जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के तौर पर नायब सुबेदार के पद पर नियुक्त किया।
अपने टैलेंट के दम पर उनको डायरेक्ट ऑफिसर के पोस्ट पर नियुक्त कर दिया गया, एक Interview में Neeraj Chopra बताते हैं, की उनके घर से वो पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनको सरकारी नौकरी मिली है।
वो कहते हैं न अगर life में प्रॉबलम है तो Opportunities भी वही से मिलती है, अगर वो मोटे न होते तो कभी स्टेडियम नहीं जाते, और फिर भाला फेकने वाले खिलाड़ियों को भी नहीं देखते, और खुद कभी भाला फेकने के बारे में भी नहीं सोचते।

Neeraj Chopra Gold Medal की राह तक :-

2019 में नीरज की कोहनी में चोट लगी गयी थी, जिसके कारण वह एक साल से अधिक समय तक गेम्स से बाहर रहना पड़ा था, उनकी सर्जरी हुई और उन्हें अपने फॉर्म को फिर से हासिल करने के लिए फिर बहुत मेहनत से गुजरना पड़ा।

Neeraj Chopra Olympic Record जो मेडल उन्होंने जीते हैं वो इस तरह हैं:-

1. एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2016 – सिल्‍वर मेडल जीता।
2. साउथ एशियन गेम्स 2016 – पहला गोल्ड मेडल जीता।
3. वर्ल्ड यू-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016- गोल्ड मेडल फिर से जीता।
4. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017- में Again गोल्ड मेडल जीता।
5. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018- गोल्ड मेडल जीत कर खुद फिर साबित किया।

नीरज यही नहीं रुके
6. एशियन गेम्स 2018- गोल्ड मेडल फिर से जीता।
और फिर Finally दोस्तों
7. Javelin Throw टोक्यो ओलंपिक 2021 गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया।
जिससे आज पूरा भारत उनकी तारीफ कर रहा है, इसके लिए मेरे और पूरे भारतवासियों की ओर से नीरज भाई को दिल से शुक्रिया और शुभकामनाएं कि आने वाले समय में फिर मेडल जीत कर अपने और देश का गौरव बढ़ाएं।
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचने के लिए जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
8. Neeraj Chopra Highest Throw हल ही में उन्होंने विश्व चैंपियनशिप 2022 में 89.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ जैवलीन थ्रो में रजत पदक जीता है, विश्व Championship में पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय पुरुष और दूसरे हिंदुस्तानी एथलीट हैं।

Neeraj chopra biography

उन्होने एक बात कही की फोकस ही वो ताकत है जिससे हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
इसलिए दोस्तों Problems आने पर हम Solution खोजते हैं, जिससे इंसान को नया मौका मिलता है, अपने Life को बेहतर बनाने का।
हर प्रॉब्लम्स में एक Opportunity होता है, बस आपको उसे पहचानने की जरूरत है, और फोकस के साथ उस काम को करने की जरूरत है। किसी ने सच कहा है ….

तकलीफे बेहतरीन लोगों के हिस्से में आता है, क्योंकि वही इसे बेहतरीन तरीके से ठीक करते हैं।

जिन्दगी बहुत कुछ देने के लिए तैयार है, लेकिन उसके लिए आपको काबिल बनना होगा।

Q&A
Neeraj Chopra के लिए आपके द्वारा पूछे गए कुछ सवाल :-

Q : नीरज चोपड़ा कौन है ?
Ans:- नीरज चोपड़ा एक एथलीट हैं जो भारत को भाला फेंक गेम्स में रिप्रेजेंट करते हैं.
Q : नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ था ?
Ans:- 24 दिसम्बर 1997 को इनका जन्म हुआ था.
Q : Neeraj chopra Height?
Ans:- उनकी Height 5.97 feet है.
Q: Neeraj chopra age?
Ans:- उनकी उम्र 25 साल है,
Q : Neeraj chopra Weight?
Ans:- उनका Weight 86 Kg है

Q : नीरज चोपड़ा पहले क्या करते थे?
Ans:- नीरज बचपन से ही भाला फेंक की तैयारी में लग गए थे.

Q : नीरज चोपड़ा कहाँ का रहने वाला है?
Ans:- हरियाणा के पानीपत जिले में एक छोटे से गांव खांद्रा के रहने वाले हैं.

Q : नीरज चोपड़ा कितने तक पढ़े हैं?
Ans:- उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है।

Q : नीरज चोपड़ा क्यों प्रचलित है?
Ans:- इसलिए प्रचलित हैं क्योंकि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 या 2021 भी कह सकते हैं, मे भारत को भाला फेंक के खेल में गोल्ड मेडल जितवाया है, इसके अलावा नीरज ने World Athletic Championship में भारत को पदक दिलवाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं।

Q : नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर वाला फेंका था?
Ans:- उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में जहां उन्होंने 87.86 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मैडल हासिल किया था.
Q : नीरज चोपड़ा का भाला कितने किलो (वजन) का था?
Ans:- 800 ग्राम का भाला, 4 मीटर का रनवे जैवलिन थ्रो खेल के नियम जिसमें नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास.
Q : नीरज चोपड़ा विकिपीडिया?
Ans:- विकिपीडिया में प्रोफाइल देखने के लिए क्लिक करें.

Q : नीरज चोपड़ा न्यू रिकॉर्ड ? नीरज चोपड़ा भाला फेंक रिकॉर्ड ?
Ans:- नीरज चोपड़ा ने अब तक का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास में 89.94 मीटर है , जो 30 Jun 2022 को Stockholm Diamond League 2022 in Sweden में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया ।

Q : नीरज चोपड़ा जाती (Caste)?
Ans:- जाति हिंदू रो मराठा है.

आशा करता हु आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा, मिलते है अगले ब्लॉग में, अपना ख्याल रखिये बाय दोस्तों।

Disclaimer :- हैलो दोस्तों , जितनी भी जानकारी आपको इस लेख में मैंने बताई है वो मैंने सोशल मीडिया , इंटरनेट के माध्यम से पढ़ा है, अगर किसी कारण वश किसी को इस ब्लॉग में कोई भी गलती या शिकायत हो तो आप मुझे इस मेल Zeromotivational901@gmail.com मेल करके बता सकते है जिससे मैं उस गलती को ठीक कर सकूँ या हटा सकूँ।
मेरे चैनल पर इस ब्लॉग का मैंने वीडियो भी उपलोड किया है, जिसे देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।
आप सभी का दिल से धन्यवाद दोस्तों।

1.5 विनर एक योद्धा – Winner a Warrior

1.7 मेरा बहाना? My Excuse? वीडियो & ब्लॉग

और ब्लॉग पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए