विनर एक योद्धा – Winner a Warrior
Must Read Most Powerful Speech Motivation Blog In Hindi
क्या आप सोचते हैं कि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं, लेकिन एक Winner बनने के लिए आपको जीतने की तैयारी करनी होगी एक प्लान बनाना होगा,और खुद पर भरोसा रखना होगा, हारने वाला और जितने वाले के बीच का यह डिफरेंस होता है, की हारने वाला बस जितने और
दिखावे के लिए करता है, और जितने वाला अपनी पूरी जान लगा देता है जीतने के लिए और अगर वो हार भी गया तब भी वो खुश रहता है ।
क्योंकि उसको पता है उसने अपनी पूरी ताकत लगा दी है जीतने के लिए, इसे हासिल करने के लिए अपने अंदर की पूरी Power लगा दी है ।
इसका यह मतलब नहीं है कि वो जीत ही गया या असफल रहा? इसका मतलब है कि उसने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।
और वो एक Winner है!
जीतने वाले और हारने वाले पैदा नहीं होते, वे अपनी सोच से बनते हैं, इसलिए दुनिया में किसीको भी ये ना कहें कि आप ये नहीं कर सकते हैं, अगर दुनिया में दुख भरा हुआ है, तो सुख भी यहां मौजूद है, अगर आपको तकलीफ हो रहा है तो यह आपके लिए एक अनुभव है जो आगे चलकर आपके Life में कही न कही जरूर काम आयेगा, जब तकलीफ होता तब आपके मन में ये सवाल आते होंगे
क्यों? अभी क्यों? या मैं ही क्यों?
ये सवाल तब मन में आता है जब आप अपने Life में पूरी तरह से गिर गए होते हैं? पर यही से आपके लिए नए रास्ते भी खुलते हैं,एक बड़ा बदलाव के लिए रास्ते नजर आते हैं।
अगर आपको आपकी Girlfriend छोड़ कर नहीं जाती तो एक अच्छी पत्नी नहीं मिल पाती?
यह ड्रीम जॉब आपके पास नहीं होती अगर आप अभी भी पुराने जॉब को करते रहते।
जब भी कोई अपने नीचे स्तर पर जाता है तो अक्सर वो बड़े परिवर्तन के साथ मिलता है, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि आपको सबसे बुरे परिस्थिति में जाने के बाद ये मिलेगा, लेकिन जीवन जो कुछ भी आप पर फेंकता है, उसके बाद हमेशा सबसे अच्छा देता है।
मैं कह रहा हूं कि चीजें सबसे अच्छी होती हैं, अगर आप किसी चीज को अच्छा मानते हैं, आप अभी भी अपने लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं।
मानता हूं कि कोई भी काम इतना आसान नहीं होता है, पर आपके कोशिश करने के बाद थोड़ा सा भी परिवर्तन आता है? तो ये आपकी जीत होगी और आप एक Winner होंगे।आज का दिन बहुत बेकार गया ,फिर भी हम एक और दिन लड़ने के लिए जीते हैं, लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो, Life में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाकी कौन जानता है, Life में कभी रुकावट या Problem आए तो उसे चुनौतियों की तरह देखना, क्योंकि एक Winner के लिए चुनौतियां होती है, और Looser के लिए बहाने और Problem होती है।
एक Winner को असफलताएँ मिलती हैं, जिससे वो अपनी कमर कसना सीखता है और आगे बढ़ता है, Winner यह देखता है कि क्या गलत हुआ है और शिकायत करने के बजाय वो इसे बेहतर तरीके से करने के तरीके खोजता है, Winner अपनी फैलियर को छिपाते नहीं हैं, वो उनसे प्रेरित होते है,एक विजेता जानता है कि उसे अभी भी कितना सीखना है, Winner को पता है कि वो Winner एक दिन में नहीं बना था हर दिन को जीतने के बाद बना है।
Life कठिन निर्णयों से भरा होता है, और विजेता वे होते हैं जो उन्हें बनाते हैं,जीतने वाले सपने को पूरा करते हैं हारने वाले सपने देखते रहते हैं।
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वे चीजों को अलग तरह से करते हैं,
और last में यही कहूंगा.. जीतने वाले चिल्लाता नहीं, दहाड़ते हैं।
जीत कर दिखा अपने सपने पूरे जमाने को,ये मत सोच क्या है तेरे पास बताने को,
जिस दिन जीत गया तू, यही जमाना खुद आयेगा ,तेरी पीठ थप थपाने को।