Best Motivational stories in Hindi

Motivational Speech for Students In Hindi

Best Motivational Story Blog in Hindi By Zeromotivational

बुरे वक़्त का भी बुरा वक्त आता है

किसी ने सच ही कहा है कि वक़्त एक जैसा नही होता? और दूसरी बात बुरे वक़्त का भी बुरा वक्त आता है? ,तो चलिए इसे एक कहानी से समझते हैं?
एक बार क्या हुआ सुबह सुबह एक गुरु अपने शिष्यों को लेकर नदी में नहाने के लिए जाते हैं, और नदी के पास जाकर बैठ जाते हैं,
गुरु को ऐसे बैठे हुए देख कर बाकी शिष्य भी वही बैठ जाते हैं, गुरुजी बस नदी को ही देखते रहते हैं, सुबह से शाम हो गया लेकीन गुरूजी नदी में नहाने के लिए उतरे ही नही?
वो नदी को लगतार देखते ही जा रहे थे, सभी शिष्य ये देख कर बहुत परेशान हो जाते हैं, और उनके मन में सवालों का तूफान उठने लगता है,
पर कोई भी गुरूजी के सामने बोलने कि हिम्मत नहीं कर पाते हैं, लेकिन एक शिष्य ने हिम्मत करके आदर के साथ गुरूजी को पुछ ही लिया?
गुरूजी हम नदी में कब उतरेंगे? क्या आप किसी का इंतजार कर रहे हैं?
शिष्य को देखते हुए गुरजी ने कहा जब नदी का बहाव बन्द हो जायेगा तब हम पानी में उतरेंगे, सभी लोग जवाब सुन कर चौक जाते हैं?
एक शिष्य ने कहा पर गुरूजी ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता है, इतनी बड़ी नदी का बहाव कैसे रुकेगा ये लगातार बहती रहती है।
यह तो नामुमकिन है? गुरूजी ने मुस्कुराते हुए कहा तुमने सही कहा और यही आज की शिक्षा है। यह जिन्दगी लगातार आगे बढ़ते रहती है
इस नदी की तरह जो कभी किसी के रोकने से भी नहीं रुकती है, अब मर्जी तुम्हारी है कि तुम नदी के साथ आगे बढ़ते हो या फिर एक ही जगह पर डरकर, हारकर, घबराकर बैठे रहते हो।

Zero Motivational2

1. मेरे साथ ही इतना बुरा क्यों होता है ?

2. मेरा सपना टूट गया?

3. हार कर जितना इस इंसान से सीखो : Nick Vujicic


इस नदी की बहती हुई लहरे बदलते हुए वक्त की तरह है, और वक्त चाहे जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरूर है।
अगर कभी तुम्हारा वक्त बुरा हो तो हौंसला रखना, और चाहे कुछ भी हो जाए किसी भी परिस्तिथि में हिम्मत मत हारना,ज़िंदगी की इस नदी में आगे बढ़ते रहना क्यूंकि वक्त बदलने में देर नहीं लगती,
बुरा वक्त सिर्फ तुम्हारी ही ज़िंदगी में नहीं बल्कि सभी के ज़िंदगी में आता है, फर्क सिर्फ इतना है कि कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।
जिसकी सोच सकरात्मक है और जिसमे सिखने का जज़्बा है वह बुरे से बुरे वक्त में भी अच्छाई को देखता है।
ठीक वैसे ही जैसे कोई रात के अँधेरे में चमकते हुए तारों को देखता हैं, जिंदगी के सुख और दुख इस नदी के लहरे हैं, जो हर पल बनती रहती है और मिटती रहती है।
लेकिन तुम कोई लहर नहीं हो तुम इस नदी की जल की तरह हो जो हर हाल में बहता ही रहता है,
और बिना थके बिना रुके आगे बढ़ता रहता है, तो अगर कभी तुम्हारी ज़िंदगी में भी बुरा वक्त आए तो घबराना मत बस एक बात याद रखना,
कि यह हमेशा रहने वाला नहीं है क्यूंकि बुरे वक्त का भी बुरा वक्त आता है।”

मत कर अपने दिक्कतों की शिकायत, क्योंकि जिन्हें कुछ करना होता है,
वो अपनी दिक्कतों को पीछे छोड़ देते है, और अपने जिन्दगी का रुख मोढ़ देते हैं।


Success का नशा , Life में कुछ करने का नशा ।

जिस दिन आपके अंदर सक्सेस पाने का नशा चढ़ गया , फिर सक्सेस होने से आपको कोई नहीं रोक पायेगा, आम इंसान जब किसी का अटोग्राफ लेता है तो बहुत बहुत खुश हो जाता है।
और यही आम लोग करें तो signature कहलाता है, और सक्सेस फुल करे तो आटोग्राफ हो जाता है, चीज एक ही है बस दोनों के नाम और Value अलग हो गया है।
और आपको भी अपने Signature को आटोग्राफ में बदलना है तो फिर सक्सेस का नशा करना पड़ेगा, सफल होने की लत जिस किसी को भी लग गई ,
उसके बाद उसके mind और Body में जो action Start होता है, जिससे intention,thinking,passion,अलग ही लेबल में पहुंच जाता है,

लेकीन सफलता पाने के लिए आपको उसके पास जाना पड़ेगा, क्योंकि सफलता दूर से नहीं दिखाई देती है, जब तक उसके पास न जाओ,
अपने विलपावर और जूनून के उबाल से रास्ते में आने वाले सभी Problem को जला कर राख करदो, दुनिया की दौड़ में इतना तेजी और मेहनत से दौड़ो की कोई पीछे नजर भी न आए,
जब सक्सेस का नशा चढ़ गया न, तो दूनिया का कोई भी नशा कम पड़ जायेगा, Decide करलो आगे जाकर पछताना है या कोशिश करके सफल या असफल होना है?
पछताने से कुछ हासिल नहीं होगा, लेकिन कोशिश करके असफल भी हुए तो अनुभव मिलेगा, जो कभी न कभी सफलता में जरूर बदल जाएगी।
Life में सक्सेस के लिए कुछ कर गुजरने का नशा दुनिया का सबसे बेस्ट नशा है, जिस दिन अपने आज को छोड़ कर आने वाले कल के लिए सोचना शुरु कर दिए,
समझ जाना सक्सेस का नशा चढ़ रहा है, लोग कुछ भी बोले आपको बस अपना गोल दिखाई देगा,समझ जाना Success का नशा चढ़ गया है।
जिस दिन problem की जगह Solution के लिऐ सोचने लग गए, समझ जाना Success का नशा चढ़ गया है, याद रखना सफल लोगों के रास्ते आसान नहीं होते,
जिन लोगों ने भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, उन्होंने भी कई बार असफलताओं का सामना किया है. अगर किसी के अन्दर सफल होने का नशा होता है न,
तब failure के बाद और भी Strong हो जाता है, Body में blood सर्कुलेशन बढ़ जाता है, माइंड और भी तेजी से काम करने लगता है,
वो ये नहीं सोचता कि फैल हो गया बल्कि ये सोचता है कि फैल होने का Reason क्या है, ताकि उसको ठीक कर सकूं।

Zero Motivational


किसी ने सच कहा है
Failure is the Best Teacher’ जो नकामियाबी को गले लगाना नहीं जानता वो कभी तरक्की नहीं पाता, बार बार जितने वाले की जीत से हेडलाइन बनती है।
पर हमेशा हारने वाला जब जीतता है तो इतिहास बनता है, बार-बार गिरने के बाद भी Success होने की लत लग जाने दो, अपने आप को इस मेहनत के नशे में खो जाने दो।
देख लेना आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी।

किसी ने क्या खूब कहा है,
मेहनत का फल और समस्या का हल रब देगा, ये मत सोचो कि कब देगा, जब भी देगा सब देगा।


Change your Life – अपनी जिंदगी बदलो ?

प्रॉब्लम किसके Life में नहीं आता है ? पर फर्क इस बात से पड़ता है कि आप उस प्रॉब्लम का सामना कैसे करते हैं, क्योंकि जैसे जैसे life आगे बढ़ते जाएगा वैसे वैसे परिवर्तन भी आयेगा,
जिससे आपको बहुत कुछ नया देखने के लिए मिलेगा? हो सकता है कुछ को आपका माइंड Accept करले और कुछ को नहीं ? 90% लोग तो खुद को इसलिए नहीं बदल पाते हैं?
की उनका जो कॉम्पिटीटर है वो आगे न बढ़ जाए, और यही सोच सोच कर अपने आप को पीछे धकेलने में लगे रहते हैं, जिससे ऐसे लोग कभी भी आगे ही नहीं बढ़ पाते हैं?
क्योंकि वो खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं, आपको बाज और कौवे की कहानी बताता हूं, जिसे सुनने के बाद आप फैसला लेना आपको जीवन में क्या करना है?
कौंवा एक लौता पक्षी है जो बाज के ऊपर बैठ कर चोंच मारता है ? और पता है आपको बाज उसको जवाब कैसे देता है, बाज़ उसको कुछ नहीं करता है,
बाज़ लगातार आगे आसमान की ओर ऊंची उड़ान भरने लगता है, जिससे ऑक्सीजन का लेबल कम होने लगता है, और कौवा खुद ही वाहा से गिर जाता है।
बाज़ कभी भी कौंवे से लड़ने में अपना दिमाग, टाइम और एनर्जी बर्बाद नहीं करता है, और यही आपको भी करना पड़ेगा, आपके हजार दुश्मन या कॉम्पिटीटर होंगे ?

Zero Motivational3

पर आपको बाज़ की तरह बनना है, कॉम्पिटीटर या दुश्मन को सक्सेस होकर जवाब देना है, बस सोच के साथ एक्शन बदलने की देरी है फिर देखना आपकी life भी बदल जाएगी।
दो तरह के लोग होते हैं ? एक वो जो दूसरों के बारे सोचते रहते हैं, कि वो क्या कर रहा होगा ? और दुसरा जो ये सोचता है, कि मैं क्या बेहतर कर सकता हूं ?
अपना समय खुद के जीवन पर खर्च करो ना कि किसी और के बारे में सोच-सोच कर ? जिस तरह आपकी हाथ की पांच उंगलियां बराबर नहीं होती, उसी तरह जीवन भी एक जैसे नहीं होती है।
जीवन में हमेशा बदलाव होते रहेंगे , आज आप टॉप पर हो – कल कोई और रहेगा ? पर जब कोई और टॉप पर आयेगा, तो आपको इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए ।
कभी कभी आप ऐसे Condition में और फसते जाते हो, जिसमें से निकलना मुश्किल हो जाता है, पर ऐसे समय में आपको खुद के बारे में सोचना है,
बल्कि आपको खुद पर यकीन और बाज़ की तरह अपनी मंजिल की तरफ उड़ान भरना है , अपने Life में जो परिवर्तन हो रहा है उसको Accept करके खुद को आगे बढ़ाने की सोचो,
ना कि दूसरों को गिराने की सोचो , अब आपको तय करना है कि आपको 90% लोगो में जाना है , या फिर 10% लोगो में जाना है ?
जिनको बस अपनी मंजिल से मतलब होता है, रास्तों के गड्ढों या साथ में चल रहे लोगों से नहीं ?
ये 90% लोग 10% को गिराने का सोचते हैं, और 10% लोग बस खुद को आगे ले जाने का सोचते हैं । ।

हर मुश्किल का सामना करने का कर हौसला , क्योंकि इसी से बदलेगी तेरी जिंदगी का फैसला ।


जिन्दगी का कड़वा सच -Life a Playground ?

आप जितना सोचते हो न,उससे कहीं ज्यादा आपके Life में चल रहा होता है, Just Because Life is a playground. जिन्दगी एक खेल का मैदान है।
जहां दो तरह के लोग होते हैं, एक खेलने वाले दुसरा देखने वाले, पर खेलने वाले बहुत कम हैं ? और देखने वाले बहुत ज्यादा? पर जी वही रहें हैं जो खेल रहे हैं, वो गिर भी रहें हैं… वो उठ भी रहे हैं,
वो दौड़ भी रहे हैं…वो सपने भी देख रहे हैं, अपने सपने तोड़ भी रहे हैं…और सपने सच भी कर रहे हैं, हो सकता है आज आप भी गिर गए हो? तो फिर बैठ कर रोते रहो या अफसोस करते रहो,
और देखने वालों में शामिल भी हो सकते हो, क्या ऐसा करना है आपको? नहीं ना,
तो फिर गिरने से मिट्टी लगी होगी, उसको साफ करके उठ जाओ, और भूल जाओ की चोट लगी है? भूल जाओ की आपका घुटना छिला है?
भूल जाओ की आपका स्कोर क्या है? बस इतना याद रखो कि जब तक खेल सकते हो, तब तक जीत सकते हो, अपने लिए बढ़ना सीखो, और अपनो के लिए लड़ना सीखो।
कुछ भी हो भीड़ का हिस्सा कभी मत बनना, क्योंकि जिंदगी में अलग रहने वाले का डर नहीं , हौसला देखा जाता है।
पतंग की जिंदगी छोटी होती है, जब वो उड़ती है तो बड़ी तेजी से दौड़ती है, कट जाने के बाद भी वो सीधे जमीन पर नहीं आती,
बल्कि बड़े गर्व के साथ अपना आखरी सफर तय करती है, और आराम से धीरे धीरे गिरती है, क्योंकि उसको पता है कि गिरने वालों की गहराई नहीं ऊँचाई देखी जाती है,
गिरने वाले को नहीं गिरकर उठने वाले के लिए तालियां बजाई जाती है, फैसला तुम करो कि तालियां बजाना चाहते हो? कि सुनना चाहते हो? कभी बेहती हुई नदी पार करने वाले नाविक को देखना,
नदी के तेज बहाव में भी पार करने का हौसला बना लेता है, सीधा पार नहीं कर पाएगा इसलिए तिरछा पार करता है, पर अपनी मंजिल तक पहुंच कर रहता है।

Zero Motivational5


हो सकता है आपके साथ भी यही हो रहा हो, सीधा जाने में परेशानी लग रहा हो, एक बार नजरिया बदल कर देखो, शायद मंजिल तक पहुंचने का रास्ता मिल जाए?
क्योंकि लाइफ में जितना खेलोगे उतना ही अनुभव मिलेगा, कभी गौर करना हर problem में एक opportunity छुपी होती है, चाहे Problem कोई भी हो,
पर हमको बस Problem ही दिखाई देता है, उसमे छुपा हुआ मौका नहीं, आपके भी life में अगर Problem चल रहा है? तो उसमें opportunity खोजने की कोशिश करो,
मुश्किल है जानता हू पर नामुमकिन नही है? ज़ूम app के बारे में आपको पता ही होगा ? जिसको ना जाने आज कितने लोग use कर रहे होगें?
एरिक युआन जो zoom के संस्थापक है। जिन्होंने अपने problem को एक Opportunity में बदल दिया, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि पहली बार ज़ूम की कल्पना तब की थी,

जब मैं चीन में यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट था, मुझे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के लिए दस घंटे ट्रेन का सफर करना होता था, ट्रेन का सफर उन्हें पसंद नहीं था,
लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड को देखने के लिए वो इतने घंटे सफर करते थे, उसी दौरान उन्होंने Zoom app के लिए सोचा था, जिससे वो अपनी गर्ल फ्रेंड से बात कर सके और देख सके.
और आज देखो उनका ये आइड‍िया पूरी दुनिया में धूम मचा चुका है, कोरोना लॉकडाउन के दौरान इसी Zoom ने पूरी दुनिया को एक दूसरे से जोड़ कर रखा था.
इसलिए मैंने कहा कि हर Problem में कोई न कोई Opportunity छुपी होती है, बस अपने मन को शांत करके सोच कर देखना,
और blog के आखरी में यही कहूंगा, Problem और Solution दोनों ही , एक दूसरे के साथ ही रहते हैं।

अगर मुश्किल वक्त और मुश्किल हालात आए , करना कुछ ऐसा की ये दुम दबा कर भाग जाए ।

Motivational hindi

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें